Smriti Mandhana Wedding: इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के कारण भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मंधाना और पलाश की शादी रविवार (23 नवंबर) को होनी थी। इसके बाद सोमवार सुबह खबर आई कि स्मृति के पिता के बीमार पड़ने के बाद अब उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब हो गई है।
