Get App

Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मांधना ने इंस्टाग्राम से हटाए शादी से जुड़े सारे पोस्ट! बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के परिवार का आया बयान

Smriti Mandhana Wedding: भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स से शादी से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं। स्मृति के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के कारण इस दिग्गज क्रिकेटर और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब इसे लेकर अलग-अलग खबरें आ रही हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 9:34 PM
Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मांधना ने इंस्टाग्राम से हटाए शादी से जुड़े सारे पोस्ट! बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के परिवार का आया बयान
Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास और बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल हॉस्पिटल में भर्ती थे

Smriti Mandhana Wedding: इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के कारण भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मंधाना और पलाश की शादी रविवार (23 नवंबर) को होनी थी। इसके बाद सोमवार सुबह खबर आई कि स्मृति के पिता के बीमार पड़ने के बाद अब उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब हो गई है।

इन तमान खबरों के बीच, खबर है कि स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं। उन्होंने कथित तौर पर ये तब डिलीट की जब उनके पिता श्रीनिवास और बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल हॉस्पिटल में भर्ती थे। हालांकि, पलाश को अब छुट्टी मिल गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) के मुताबिक, डिलीट किए गए पोस्ट में भारतीय महिला टीम की दिग्गज क्रिकेटर का प्रपोजल वीडियो और शादी से जुड़ा कंटेंट शामिल है।

खबर में कहा गया है कि मंधाना की टीममेट जेमिमा रोड्रिग्स और श्रेयंका पाटिल ने भी अपने सोशल मीडिया से शादी वाली अनाउंसमेंट वीडियो हटा दिया है। हाल के दिनों में मंधाना की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हालांकि शादी के सभी पोस्ट, सगाई के अनाउंसमेंट, रील और प्रपोजल वीडियो हटा दिए गए हैं। लेकिन पलाश के साथ उनकी पहले की कैज़ुअल तस्वीरें इंस्टाग्राम पर हैं।

जेमिमा रोड्रिग्स द्वारा सगाई का वीडियो हटाने से फॉलोअर्स के बीच चर्चा और तेज हो गई है। मंधाना के पिता और पलाश मुच्छल के हॉस्पिटल में भर्ती होने से उनके फैंस टेंशन में हैं। परिवार ने कंफर्म किया है कि मंधाना की हालत स्टेबल है। उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने 23 नवंबर को ऑफिशियली सेरेमनी कैंसिल करने की घोषणा की थी। लेकिन इस बात की कोई कंफर्मेशन नहीं है कि सेलिब्रेशन कब फिर से शुरू होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें