Smriti Mandhana: पिता के बाद अब स्मृति मंधाना के होने वाले पति पलाश मुच्छल भी बीमार! अस्पताल में भर्ती

Smriti Mandhana Marriage: सोमवार (24 नवंबर को) को खबर आई कि स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के बाद अब उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पलाश की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के पिता के बाद अब पलाश मुच्छल की भी तबियत बिगड़ गई है

Smriti Mandhana-Palash Muchhal Marriage: स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने के कारण भारतीय महिला टीम की इस दिग्गज क्रिकेटर और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मंधाना और पलाश की शादी रविवार (23 नवंबर) को होनी थी। मंधाना अपने पिता से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हैं, जो उनके क्रिकेट करियर में लगातार उनका साथ देते रहे हैं। इस बीच, सोमवार (24 नवंबर को) को खबर आई कि स्मृति के पिता के बाद अब उनके होने वाले पति पलाश को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, पलाश की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। NDTV के अनुसार, पलाश को वायरल इन्फेक्शन और एसिडिटी बढ़ने के कारण इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, मामला सीरियस नहीं था। इलाज के बाद पलाश अब हॉस्पिटल से होटल के लिए निकल चुके हैं।

स्मृति के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत


मंधना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि उनके पिता को रविवार सुबह तबीयत खराब हो गई। मिश्रा ने रविवार को कहा, "स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना आज सुबह नाश्ता करते समय तबीयत बिगड़ने लगी। हमने सोचा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसलिए हमने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वह डॉक्टरों की निगरानी में है।"

मिश्रा ने कहा कि पिता की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए मंधाना ने उनके ठीक होने तक अपनी शादी स्थगित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "मंधाना अपने पिता के बहुत करीब हैं। इसलिए उन्होंने शादी को तब तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते।"

मिश्रा ने बताया, "डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें (मंधाना के पिता) फिलहाल अस्पताल में रहना होगा। हम भी सदमे में हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं क्योंकि यह सभी के लिए एक बड़ा मौका है।" उन्होंने कहा, "ऐसे में मंधाना चाहती है कि पहले उनके पिता ठीक हो जाएं और वह बाद में शादी करेंगी। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें।"

अभी कैसे हैं पिता?

मंधाना के पारिवारिक डॉक्टर डॉ. नमन शाह ने कहा कि एक मेडिकल टीम उनके पिता की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रही है। उन्होंने पीटीआई से कहा, "दोपहर लगभग 1:30 बजे श्रीनिवास मंधाना को बाईं ओर सीने में दर्द हुआ, जिसे हम मेडिकल भाषा में 'एनजाइना' कहते हैं। उनके बेटे का फोन आने के बाद हमने एम्बुलेंस भेजी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया।"

ये भी पढ़ें- CJI Surya Kant: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत? 53वें CJI के तौर पर ली शपथ, आर्टिकल 370 और पेगासस समेत इन फैसलों के रहे गवाह

उन्होंने कहा, "ब्लड प्रेसर भी बढ़ा हुआ है और इसे कम करने के प्रयास जारी हैं। पूरी टीम निगरानी कर रही है। अगर स्थिति बिगड़ती है, तो हमें एंजियोग्राफी करनी होगी। स्मृति और उनका परिवार हमारे संपर्क में हैं। उम्मीद है कि कल तक उनकी हालत स्थिर हो जाएगी।" इस बहुप्रतीक्षित विवाह समारोह से पहले उनके गृहनगर सांगली में एक सप्ताह तक चलने वाला समारोह पहले से ही चल रहा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।