अमेरिकी बिजनेसमैन और किताब 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक बार फिर मार्केट क्रैश होने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बार फिर कहा है कि इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश शुरू हो गया हे। रविवार को वायरल हुए एक X पोस्ट में कियोसाकी ने बताया कि इस क्रैश के बारे में उन्होंने पहली बार 2013 में लिखा था। यह अब सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि पूरे यूरोप और एशिया में भी हो रहा है।
