Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने शुक्रवार को ट्रेडिंग की शुरुआत 83 अंकों की गिरावट के साथ की। शुरुआती कमजोरी लगभग एक घंटे तक चली, लेकिन इसके बाद इंडेक्स ने सुबह के निचले स्तर से 123 अंकों की तेज इंट्राडे रिकवरी दिखाई। बाजार में एक समय ऐसा लगा कि गिरावट से संभल जाएगा।
