Get App

Starlink ने भारत में शुरू की हायरिंग, अभी किन लोगों की कर रही तलाश; क्या होगी लोकेशन

Starlink 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज शुरू करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च होने के बाद मुकाबला यूटेलसैट वनवेब और जियो सैटेलाइट से होगा। मुंबई में स्पेसएक्स ने पहले ही 3 ग्राउंड स्टेशन लगा लिए हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 12:17 PM
Starlink ने भारत में शुरू की हायरिंग, अभी किन लोगों की कर रही तलाश; क्या होगी लोकेशन
सभी पोजिशन भारत में Starlink के ऑपरेशनल हब बेंगलुरु के लिए हैं।

एलॉन मस्क की स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिकाना हक वाली स्टारलिंक ने भारत में हायरिंग प्रोसेस शुरू कर दी है। स्पेसएक्स के करियर पेज और लिंक्डइन पर दी गई जानकारी के अनुसार, स्टारलिंक अपने शुरुआती भर्ती अभियान के तहत फाइनेंस और अकाउंटिंग पदों पर हायरिंग कर रही है। इनमें पेमेंट्स मैनेजर, अकाउंटिंग मैनेजर, सीनियर ट्रेजरी एनालिस्ट और टैक्स मैनेजर शामिल हैं। सभी पोजिशन भारत में स्टारलिंक के ऑपरेशनल हब बेंगलुरु के लिए हैं।

SpaceX ने जॉब पोस्टिंग में कहा है, "स्टारलिंक दुनिया भर में अपनी लो-लेटेंसी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज देने के लिए विस्तार कर रही है। कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और कंप्लायंस की देखरेख के लिए एक अकाउंटिंग मैनेजर की नियुक्ति करना चाहती है।" लो-लेटेंसी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विसेज का मतलब है ऐसी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज, जिनमें डेटा भेजने और रिसीव करने में बहुत कम देरी होती है।

रिमोट या हाइब्रिड वर्क का विकल्प नहीं

जॉब पोस्ट में आगे कहा गया है कि यह पोजिशन बेंगलुरु के लिए है। अकाउंटिंग मैनेजर पर स्टारलिंक के भारत में ऑपरेशंस को सपोर्ट करने के लिए अकाउंटिंग, रिपोर्टिंग और वैधानिक अनुपालन कार्य शुरू करने और बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। कंपनी ने यह भी बताया कि वैलिड वर्क वाले केवल भारत में बेस्ड कैंडिडेट्स को ही कंसीडर किया जाएगा। इस पोजिशन के लिए रिमोट या हाइब्रिड वर्क का विकल्प नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें