भारत के आईपीओ मार्केट में इस हफ्ते एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। इस हफ्ते कंपनियां अपने आईपीओ के जरिए 30,000 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि जुटाने वाली है, जो किसी एक सप्ताह में अब तक जुटाई गई सबसे बड़ी रकम होगी। इस राशि का लगभग 90% हिस्सा सिर्फ दो बड़े IPO यानी इनीशियल पब्लिक ऑफर से आएगा। इसमें टाटा कैपिटल (Tata Capital) का 15,511 करोड़ रुपये का आईपीओ और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) का 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ शामिल है।