Get App

Bank of Baroda Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 8% घटकर ₹4,809 करोड़ रहा, NII में 3% का इजाफा

Bank of Baroda Q2 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को मौजूद वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.2 फीसदी घटकर 4,809 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में में 5,237 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 9:59 PM
Bank of Baroda Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 8% घटकर ₹4,809 करोड़ रहा, NII में 3% का इजाफा
Bank of Baroda Q2 Results: बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में इस दौरान 2.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई

Bank of Baroda Q2 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को मौजूद वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.2 फीसदी घटकर 4,809 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में में 5,237 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि, बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में इस दौरान 2.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह बढ़कर 11,954 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 11,637 करोड़ रुपये रहा था।।

बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) रेशियो सितंबर तिमाही में घटकर 2.16% रह गया है, जो इसकी पिछली तिमाही में 2.28% था। वहीं, नेट NPA भी 0.60% से घटकर 0.57% हो गया। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) 93.21% पर बना रहा।

बैंक की नॉन-इंटरेस्ट इस तिमाही में 3,515 करोड़ रुपये रही। ग्लोबल नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पिछली तिमाही से 5 बेसिस पॉइंट बढ़कर 2.96% हो गया, जबकि घरेलू NIM 4 बेसिस पॉइंट बढ़कर 3.10% रहा। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) 1.07% और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 15.37% दर्ज किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें