Get App

Loan: कई लोन के बोझ में दबे हैं? तो फिक्र किस बात की बस अपना लें ये स्मार्ट तरीके और हो जाएं लोन मुक्त

Loan: कई पर्सनल लोन की ईएमआई को सही ढंग से मैनेज करने के लिए सबसे पहले सभी लोन का पूरा विवरण समझना जरूरी है। फिर डेब्ट कंसॉलिडेशन, उच्च ब्याज वाले लोन को प्राथमिकता देना, बजट बनाना, अतिरिक्त भुगतान करना और स्वचालित भुगतान जैसे स्मार्ट उपाय अपनाकर वित्तीय बोझ कम किया जा सकता है।​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 10:08 PM
Loan: कई लोन के बोझ में दबे हैं? तो फिक्र किस बात की बस अपना लें ये स्मार्ट तरीके और हो जाएं लोन मुक्त

आज के वित्तीय माहौल में कई लोग ज्यादा जरूरतों को पूरा करने के लिए एक से अधिक पर्सनल लोन लेते हैं। हालांकि यह तत्काल जरूरत पूरा कर देता है, लेकिन कई लोन की ईएमआई को संभालना मुश्किल हो जाता है। ब्याज बढ़ना और मासिक भुगतान के दबाव से तनाव और आर्थिक संकट बढ़ सकता है। इसलिए, जरूरी है कि आप अपने लोन की सही प्रबंधन रणनीति बनाएं।

सभी लोन का सही आकलन करें

प्रथम चरण में अपने सभी लोन के ब्याज दर, बकाया राशि, ईएमआई और किश्त की तिथि का पूरा ब्यौरा इकट्ठा करें। इससे आपको आपके सभी कर्ज की स्थिति समझने में मदद मिलेगी और आप एक सुनियोजित योजना बना सकेंगे।

डेब्ट कंसॉलिडेशन का विकल्प अपनाएं

अगर आपके पास कई लोन हैं तो आप डेब्ट कंसॉलिडेशन कर सकते हैं। इसमें सभी लोन को जोड़कर एक बड़ा लोन लिया जाता है, जिसकी ब्याज दर कम होती है और आपको एक ही EMI चुकानी होती है। इससे भुगतान आसान हो जाता है और फाइनेंशियल मैनेजमेंट में भी मदद मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें