Get App

Stock in Foucs: सोमवार को फोकस में रहेंगे NSDL समेत ये 3 स्टॉक, खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड

Stock in Foucs: सोमवार को NSDL समेत तीन कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहेगी, क्योंकि इनकी लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। इससे करोड़ों रुपये के शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। जानिए इसका शेयरों पर क्या असर होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 10:18 PM
Stock in Foucs: सोमवार को फोकस में रहेंगे NSDL समेत ये 3 स्टॉक, खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड
NSDL के करीब 75 लाख शेयर सोमवार को बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

Stock in Foucs: सोमवार, 3 नवंबर को शेयर बाजार में तीन कंपनियों- NSDL, Sri Lotus Developers और M&B Engineering के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। वजह है इनकी लॉक-इन पीरियड का खत्म होना। इसका मतलब है कि इन कंपनियों के शेयरहोल्डिंग का एक हिस्सा अब बिक्री के लायक हो गया। यह जानकारी Nuvama Alternative and Quantitative Research की एक रिपोर्ट में दी गई है।

NSDL

NSDL के करीब 75 लाख शेयर सोमवार को बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। यह कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 4% है। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की वैल्यू करीब ₹870 करोड़ है।

NSDL का शेयर अभी भी अपने ₹800 के IPO प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहा है। लिस्टिंग के शुरुआती दिनों में इसने ₹1,425 का हाई बनाया था, जिसके बाद थोड़ी गिरावट आई। शुक्रवार को इसका शेयर 1.16% गिरकर ₹1,158.55 पर बंद हुआ। यह अब भी IPO प्राइस से करीब 45% ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें