Stock in Foucs: सोमवार, 3 नवंबर को शेयर बाजार में तीन कंपनियों- NSDL, Sri Lotus Developers और M&B Engineering के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। वजह है इनकी लॉक-इन पीरियड का खत्म होना। इसका मतलब है कि इन कंपनियों के शेयरहोल्डिंग का एक हिस्सा अब बिक्री के लायक हो गया। यह जानकारी Nuvama Alternative and Quantitative Research की एक रिपोर्ट में दी गई है।
