Dividend Stocks: ये 31 कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: अगले कारोबारी हफ्ते में 31 कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं। इनमें Coal India, BPCL, NTPC, HUL जैसी दिग्गज शामिल हैं। साथ ही BEML का स्टॉक स्प्लिट और अन्य कॉर्पोरेट एक्शन भी तय हैं। चेक करें रिकॉर्ड डेट।

अपडेटेड Nov 02, 2025 पर 6:33 PM
Story continues below Advertisement
Shree Cement ₹80 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है।

Dividend Stocks: सोमवार, 3 नवंबर से शुरू हो नए कारोबारी हफ्ते में कई दिग्गज कंपनियां एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगी। इनमें Coal India, Mazagon Dock, BPCL, NTPC, HPCL जैसी कंपनियां शामिल हैं। साथ ही, कुछ कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन भी दिखेंगे।

क्या होता है एक्स-डिविडेंड ट्रेडिंग?

जब कोई कंपनी एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करती है, तो उस दिन से शेयर की कीमत में डिविडेंड का असर दिखता है। यानी उस दिन से शेयर की वैल्यू में अगली डिविडेंड रकम शामिल नहीं रहती।


डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को कंपनी की रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले तक उस स्टॉक में निवेश करना होता है। क्योंकि अभी भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट लागू है।

सोमवार, 3 नवंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

  • Colgate Palmolive: ₹24 प्रति शेयर
  • DCM Shriram: ₹3.6 प्रति शेयर
  • Oracle Financial Services Software: ₹130 प्रति शेयर
  • Shree Cement: ₹80 प्रति शेयर
  • Supreme Industries: ₹11 प्रति शेयर

मंगलवार, 4 नवंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

  • Bhansali Engineering Polymers: ₹1 प्रति शेयर
  • Coal India: ₹10.25 प्रति शेयर
  • Happiest Minds Technologies: ₹2.75 प्रति शेयर
  • Mazagon Dock Shipbuilders: ₹6 प्रति शेयर
  • RailTel Corporation of India: ₹1 प्रति शेयर
  • Sundram Fasteners: ₹3.75 प्रति शेयर

गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड स्टॉक्स

  • Hindustan Petroleum Corporation (HPCL): ₹5 प्रति शेयर
  • Nippon Life India Asset Management: ₹9 प्रति शेयर
  • Share India Securities: ₹0.4 प्रति शेयर
  • TD Power Systems: ₹1 प्रति शेयर
  • Vaibhav Global: ₹1.5 प्रति शेयर

शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड स्टॉक्स

  • Aptus Value Housing Finance: ₹2 प्रति शेयर
  • Balkrishna Industries: ₹4 प्रति शेयर
  • Bharat Petroleum Corporation (BPCL): ₹7.5 प्रति शेयर
  • CAMS: ₹14 प्रति शेयर
  • Dabur India: ₹2.75 प्रति शेयर
  • Dr Agarwals Eye Hospital: ₹3 प्रति शेयर
  • Godrej Consumer Products: ₹5 प्रति शेयर
  • Hindustan Unilever (HUL): ₹19 प्रति शेयर
  • Dr. Lal PathLabs: ₹7 प्रति शेयर
  • Manappuram Finance: ₹0.5 प्रति शेयर
  • Navin Fluorine International: ₹6.5 प्रति शेयर
  • NTPC: ₹2.75 प्रति शेयर
  • RR Kabel: ₹4 प्रति शेयर
  • Sanofi India: ₹75 प्रति शेयर
  • Shriram Finance: ₹4.8 प्रति शेयर

अगले हफ्ते का स्टॉक स्प्लिट

BEML Ltd का शेयर ₹10 से घटकर ₹5 फेस वैल्यू पर स्प्लिट होगा। कंपनी के शेयर सोमवार, 3 नवंबर 2025 से एक्स-स्प्लिट बेसिस पर ट्रेड करेंगे।

स्टॉक स्प्लिट का मतलब होता है कि कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को अतिरिक्त शेयर देती है, जिससे लिक्विडिटी बढ़ती है और शेयर छोटे निवेशकों के लिए सुलभ हो जाते हैं।

अन्य कॉर्पोरेट ऐक्शन

Parshva Enterprises Ltd: 4 नवंबर को स्पिन-ऑफ। स्पिन-ऑफ (Spin-off) का मतलब होता है, जब कोई कंपनी अपने बिजनेस के किसी हिस्से को अलग करके एक नई स्वतंत्र कंपनी बना देती है।

7 नवंबर को इनकम डिस्ट्रीब्यूशन: Brookfield India REIT, Embassy Office Parks REIT, Mindspace Business Parks REIT

Stocks to Watch: सोमवार 3 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 22 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।