Get App

Shimla News: स्कूल में 8 साल के छात्र के साथ क्रूरता, शिक्षकों ने पैंट में डाला बिच्छू...तीन पर केस दर्ज

Shimla News: शिकायत करने वाले पिता ने बताया कि बार-बार पीटने से उनके बेटे के कान से खून आने लगा और उसका कान का पर्दा भी फट गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षकों ने बच्चे को स्कूल के टॉयलेट में ले जाकर उसकी पैंट में बिच्छू डाल दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 10:31 PM
Shimla News: स्कूल में 8 साल के छात्र के साथ क्रूरता, शिक्षकों ने पैंट में डाला बिच्छू...तीन पर केस दर्ज
हिमाचल प्रदेश में एक छात्र के साथ क्रूरता का मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से सामने आया है।

हिमाचल प्रदेश में एक छात्र के साथ क्रूरता का मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से सामने आया है। पुलिस के अनुसार, शिमला में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और दो शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने आठ साल के दलित बच्चे को कई बार पीटा और उसकी पैंट में बिच्छू डाल दिया। शिकायत में बच्चे के पिता ने कहा कि उनका बेटा रोहड़ू सब-डिवीजन के खड्डापानी इलाके में सरकारी प्राइमरी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता है। पिता का आरोप है कि हेडमास्टर देवेंद्र और शिक्षक बाबू राम एवं कृतिका ठाकुर पिछले करीब एक साल से बच्चे के साथ लगातार मारपीट कर रहे थे। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

स्कूल में 8 साल के छात्र के साथ क्रूरता

शिकायत करने वाले पिता ने बताया कि बार-बार पीटने से उनके बेटे के कान से खून आने लगा और उसका कान का पर्दा भी फट गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षकों ने बच्चे को स्कूल के टॉयलेट में ले जाकर उसकी पैंट में बिच्छू डाल दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शिक्षकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है, जिसमें गलत तरीके से बंद करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने, धमकी देने और सामूहिक रूप से अपराध करने जैसी धाराएं शामिल हैं। इसके अलावा, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत बच्चे के साथ क्रूरता का भी मामला दर्ज किया गया है।

तीन शिक्षकों पर केस दर्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें