Get App

New Changes That Affects Your Pocket: नवंबर में लागू हुए ये बड़े नियम, जानिए पूरी डिटेल्स

New Changes That Affects Your Pocket: नवंबर से वित्तीय नियमों में कई बड़े बदलाव हुए हैं जिनमें बैंक खातों में चार तक नॉमिनी बनाने की सुविधा, बच्चों के आधार अपडेट पर एक साल तक शुल्क मुक्त सुविधा, GST स्लैब में सरलता और पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनिवार्यता शामिल है। ये बदलाव वित्तीय सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 10:52 PM
New Changes That Affects Your Pocket: नवंबर में लागू हुए ये बड़े नियम, जानिए पूरी डिटेल्स

नवंबर 2025 से भारत में कई महत्वपूर्ण वित्तीय नियमों में बदलाव लागू हुए हैं जिनका असर आम जनता के बैंकिंग व्यवहार, कराधान, डिजिटल भुगतान, आधार अपडेट और पेंशन व्यवस्था पर पड़ रहा है। इन नियमों का उद्देश्य वित्तीय प्रक्रियाओं को और पारदर्शी, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है।

बैंकिंग नामांकन नियमों में बदलाव

1 नवंबर से बैंक खातों, सेफ्टी लॉकर्स और सुरक्षित वस्तुओं के लिए एक से ज्यादा नामांकन (नॉमिनी) की सुविधा मिलेगी। अब खाताधारक एक साथ चार तक नॉमिनी बना सकेंगे और प्रत्येक को किस हिस्से का लाभ मिलेगा, यह तय कर सकेंगे। इससे उत्तराधिकार प्रक्रिया आसान और विवाद रहित होगी।

आधार अपडेट नियम

यूआईडीएआई ने बच्चों के बायोमेट्रिक आधार अपडेट के लिए 1 साल तक कोई फीस नहीं लेने का फैसला किया है। बड़ों के लिए नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर अपडेट की फीस ₹75 और बायोमैट्रिक बदलाव ₹125 होगी। कई अपडेट अब ऑनलाइन भी संभव होंगे, जिससे लोगों की सुविधा बढ़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें