Get App

Gold Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन गोल्ड महंगा, चांदी ने भी दिया साथ, 10 बड़े शहरों में अब ये है भाव

Gold-Silver Rate Today: घरेलू मार्केट में आज सोने और चांदी, दोनों के भाव उबल पड़े। गोल्ड लगातार दूसरे दिन ऊपर चढ़ा है तो चांदी भी आज महंगी हुई है। चेक करें कि देश के दस अहम शहरों में किस भाव पर इनकी बिक्री हो रही है और जानिए कि गोल्ड-सिल्वर के भाव आगे किस लेवल तक पहुंच सकते हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 7:42 AM
Gold Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन गोल्ड महंगा, चांदी ने भी दिया साथ, 10 बड़े शहरों में अब ये है भाव
Gold-Silver Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन आज गोल्ड की चमक बढ़ी है तो चांदी ने भी इसकी राह आज पकड़ ली। हालांकि डॉलर की मजबूती और फेड के आक्रामक रुख ने इसकी स्पीड की सीमित कर दिया है।

Gold Rate Today In India: सोने और चांदी की चमक एक बार फिर वापसी की कोशिश में है। लगातार दूसरे दिन आज गोल्ड की चमक बढ़ी है तो चांदी ने भी इसकी राह आज पकड़ ली। हालांकि डॉलर की मजबूती और फेड के आक्रामक रुख ने इसकी स्पीड की सीमित कर दिया है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 और 22 कैरट गोल्ड भी ₹10 महंगा हुआ है। दो दिन दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹180 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹160 ऊपर चढ़े हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है। एक दिन की स्थिरता के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी ₹2100 महंगी हुई है।

सिटीवाइज गोल्ड के भाव

देश के 10 बड़े शहरों में 10 ग्राम 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...

शहर  22 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव  24 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव
दिल्ली ₹1,13,040 ₹1,23,330
मुंबई ₹1,12,910 ₹1,23,180
कोलकाता ₹1,12,910 ₹1,23,180
चेन्नई ₹1,13,510 ₹1,23,830
बेंगलुरु ₹1,12,910 ₹1,23,180
हैदराबाद ₹1,12,910 ₹1,23,180
लखनऊ ₹1,13,040 ₹1,23,330
जयपुर ₹1,13,040 ₹1,23,330
अहमदाबाद ₹1,12,940 ₹1,23,230
पटना ₹1,12,940 ₹1,23,230

छह दिनों की स्थिरता के बाद चांदी लगातार दूसरे दिन महंगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें