Gold Rate Today In India: सोने और चांदी की चमक एक बार फिर वापसी की कोशिश में है। लगातार दूसरे दिन आज गोल्ड की चमक बढ़ी है तो चांदी ने भी इसकी राह आज पकड़ ली। हालांकि डॉलर की मजबूती और फेड के आक्रामक रुख ने इसकी स्पीड की सीमित कर दिया है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 और 22 कैरट गोल्ड भी ₹10 महंगा हुआ है। दो दिन दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹180 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹160 ऊपर चढ़े हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है। एक दिन की स्थिरता के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी ₹2100 महंगी हुई है।
