Get App

Zoho के मैसेजिंग ऐप Arattai के डाउनलोड्स में फिर आई गिरावट , क्या नए फीचर्स के साथ होगी ऐप की वापसी ?

Zoho की मैसेजिंग ऐप Arattai ने शुरुआत में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की, लेकिन पर्याप्त यूजर एंगेजमेंट न बना पाने के कारण इसकी रैंकिंग गूगल प्ले और ऐप स्टोर दोनों पर गिर गई। कंपनी अब नई-नई सुविधाओं और प्राइवेसी सुधार के जरिए वापसी की तैयारी कर रही है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 6:17 PM
Zoho के मैसेजिंग ऐप Arattai के डाउनलोड्स में फिर आई गिरावट , क्या नए फीचर्स के साथ होगी ऐप की वापसी ?

Zoho Corporation की घरेलू मैसेजिंग ऐप अरट्टाई (Arattai) ने 2025 में जबरदस्त उछाल मारा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों के समर्थन के बाद, अक्टूबर में अरट्टाई ने गूगल प्ले और ऐप स्टोर दोनों पर टॉप रैंकिंग हासिल की। इसके चलते डाउनलोड की संख्या 1.38 करोड़ से बढ़कर हजारों तक पहुंची, और उपयोगकर्ता संख्या भी बढ़ी।

गिरावट की वजहें

हालांकि, नवंबर के शुरुआती दिनों में ऐप की लोकप्रियता में तेज गिरावट आई। गूगल प्ले पर इसका स्थान 105वें और ऐप स्टोर पर 123वें नंबर पर आ गया। डाउनलोड्स में भारी कमी आई और मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता भी थोड़ा घटे। इस तेजी से घटती मांग से पता चलता है कि शुरुआती प्रचार के बाद यूजर एंगेजमेंट बनाए रखना चुनौतीपूर्ण रहा।

खास फीचर्स और सुरक्षा

अरट्टाई फ्री, ऐड फ्री, और प्राइवसी फोकस ऐप है जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, आवाज और वीडियो कॉल की सुविधा देता है। ऐप में भारतीय यूजर्स के डेटा का स्थानीय स्तर पर संग्रहण होता है, जो सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है। हालांकि, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन अभी पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है और उस पर काम जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें