Share Market Holiday: कल बुधवार यानी 5 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। कल पूरा देश गुरु नानक जयंती मनाएगा। गुरु नानक जयंती के दिन शेयर बाजर बंद रहने वाला है। कल बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों एक्सचेंजों में ट्रेडिंग नहीं होगी। साथ ही MCX भी बंद रहेगा। बुधवार को शेयर, डेरिवेटिव, करेंसी और ब्याज दर से जुड़े सभी सेगमेंट्स में कारोबार नहीं होगा। बाजार अगले दिन 6 नवंबर गुरुवार को सामान्य समय पर खुलेगा, जो इस हफ्ते सेंसेक्स का एक्सपायरी डे भी होगा।
