Get App

Women World Cup: भारतीय महिला क्रिकेटरों को हीरे के जेवर और सोलर पैनल...सूरत के कारोबारी का बड़ा ऐलान

Women World Cup: कुछ खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से भी सम्मानित हो रही हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसी तरह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी खिलाड़ी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने का फैसला किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 6:04 PM
Women World Cup: भारतीय महिला क्रिकेटरों को हीरे के जेवर और सोलर पैनल...सूरत के कारोबारी का बड़ा ऐलान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 3 नवंबर की आधी रात अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता

Women World Cup:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 3 नवंबर की आधी रात अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया और कई सालों का इंतजार खत्म कर दिया। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नए दौर की शुरुआत मानी जा रही है। इस उपलब्धि के बाद खिलाड़ियों को सिर्फ सम्मान ही नहीं, बल्कि बड़े इनाम भी मिल रहे हैं। सोमवार को BCCI ने ऐलान किया कि टीम की इस बड़ी जीत के लिए खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी को कुल 51 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह रकम उस 40 करोड़ रुपये की प्राइज मनी के अलावा है, जो टीम को ICC से मिलेगी।

BCCI ने दिया 51 करोड़ का इनाम

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इनाम हाल ही में हुए पुरुषों के 50 ओवर वाले ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को मिली प्राइज मनी से लगभग 297% ज़्यादा है। यह किसी भी वर्ल्ड कप के इतिहास में महिला टीम के लिए दिया जाने वाला सबसे बड़ा इनाम है। इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट को नई पहचान दी है और देशभर में महिला खिलाड़ियों का मनोबल और भी बढ़ाया है। भारतीय महिला टीम की इस उप्लब्धि पर सूरत से राज्यसभा सांसद गोविंद ढोलकिया ने बड़ा ऐलान किया है।

हीरे की ज्वेलरी और सोलर पैनल देने का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें