Warner Bros Discovery sale: हॉलीवुड की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक, Warner Bros. Discovery (WBD) अब बिकने के कगार पर है। कंपनी ने पुष्टि की है कि उसे कई 'अनचाही' खरीद प्रस्ताव मिले हैं और वह अपनी रणनीतिक संभावनाओं की समीक्षा कर रही है। इस फिल्म स्टूडियो ने सिनेमा जगत को Harry Potter, The Dark Knight Trilogy, The Matrix, The Lord of the Rings, और DC Universe जैसे नगीने दिए हैं।
