M P K Steels (I) Listing: स्ट्रक्चरल स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली एमपीके स्टील्स की 6 अक्टूबर को BSE SME पर शुरुआत खास अच्छी नहीं रही। शेयर महज 1.2 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 80 रुपये पर लिस्ट हुआ। लेकिन उसके बाद इसने 5 प्रतिशत का उछाल देखा और 84 रुपये तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 4 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 83.50 रुपये पर सेटल हुआ। IPO का प्राइस बैंड 75-79 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 25.74 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 26 सितंबर को खुला था और 30 सितंबर को बंद हुआ।