Get App

166 रुपये में बन सकते हैं दुकान के मालिक! अभी से यहां करें निवेश शुरू

अब मॉल, ऑफिस बिल्डिंग या बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में निवेश करना सिर्फ अमीर लोगों का खेल नहीं रहा। रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) के जरिए अब आम लोग भी 166 रुपये में रियल एस्टेट में पार्टनर बन सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 7:05 PM
166 रुपये में बन सकते हैं दुकान के मालिक! अभी से यहां करें निवेश शुरू
अब मॉल, ऑफिस बिल्डिंग या बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में निवेश करना सिर्फ अमीर लोगों का खेल नहीं रहा।

अब मॉल, ऑफिस बिल्डिंग या बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में निवेश करना सिर्फ अमीर लोगों का खेल नहीं रहा। रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) के जरिए अब आम लोग भी 166 रुपये में रियल एस्टेट में पार्टनर बन सकते हैं। यानी बिना कोई प्रॉपर्टी खरीदे, आप किसी मॉल या ऑफिस स्पेस में हिस्सेदारी ले सकते हैं और वहां से किराए की आमदनी यानी रेगुलर इनकम भी कमा सकते हैं। इसके अलावा जब प्रॉपर्टी की वैल्यू बढ़ती है तो निवेशक को कैपिटल गेन का फायदा भी मिलता है।

क्या है REIT?

REITs को आप रियल एस्टेट पर आधारित म्यूचुअल फंड समझ सकते हैं। जैसे म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजर आपका पैसा अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में लगाता है, वैसे ही REIT के प्रोफेशनल्स आपका पैसा ऑफिस पार्क, मॉल, या कमर्शियल प्रॉपर्टी में लगाते हैं। इन प्रॉपर्टीज को देश-विदेश की बड़ी कंपनियों को किराए पर दिया जाता है। किराए से जो कमाई होती है, वह निवेशकों को डिविडेंड और रिटर्न के रूप में दी जाती है।

कैसे होता है फायदा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें