Ameenji Rubber Listing: रबर इंडस्ट्री की कंपनी अमीनजी रबर की 6 अक्टूबर को BSE SME पर शुरुआत दिल तोड़ने वाली रही। लेकिन फिर इसने निवेशकों को खुश कर दिया। शेयर महज 1 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 101 रुपये पर लिस्ट हुआ। यानि कि एक तरह से फ्लैट लिस्टिंग। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 5 प्रतिशत बढ़त के साथ अपर सर्किट 106.05 रुपये पर सेटल हुआ।
IPO का प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 30 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 26 सितंबर को खुला था और 30 सितंबर को बंद हुआ।
इसमें 30 लाख नए शेयर जारी हुए। यह 2.21 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.79 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.74 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1 गुना भरा।
कंपनी रबर सॉल्यूशंस की मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई और एक्सपोर्ट में है। यह रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य कमर्शियल ऑपरेशंस के लिए प्रोडक्ट सप्लाई करती है। अमीनजी रबर इलास्टोमेरिक ब्रिज बियरिंग्स, POT-PTFE बियरिंग्स, स्ट्रिप सील एक्सपेंशन जॉइंट्स और कई तरह के इंडस्ट्रियल रबर प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। कंपनी के प्रमोटर मुफद्दल नजमुद्दीन दीसावाला, सकीना मुफद्दल दीसावाला, फातिमा मुफद्दल दीसावाला और जहरा मुफद्दल दीसावाला हैं।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
अमीनजी रबर अपने IPO से हुई कमाई का इस्तेमाल मौजूदा मशीनरी के आधुनिकीकरण और एक नई प्रोडक्ट लाइन के लिए मशीनरी की खरीद, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 12 प्रतिशत बढ़कर 94.43 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 84.24 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 87 प्रतिशत के उछाल के साथ 8 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में यह 4.31 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कुल उधारी 45.90 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।