Get App

बिहार में सीटों पर बातचीत तेज, NDA और INDIA के भीतर कैसे हैं हालात, PK की कैसी है तैयारी? जानें पूरा राजनीतिक माहौल

Bihar Chunav 2025: चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और इस बेहद महत्वपूर्ण चुनावी मुकाबले के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि इस चुनाव में बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 14 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 6:41 PM
बिहार में सीटों पर बातचीत तेज, NDA और INDIA के भीतर कैसे हैं हालात, PK की कैसी है तैयारी? जानें पूरा राजनीतिक माहौल
बिहार में सीटों पर बातचीत तेज, NDA और INDIA के भीतर कैसे हैं हालात, PK की कैसी है तैयारी?

बिहार विधानसभा चुनाव की समय सीमा नजदीक आने के साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी दल INDIA ब्लॉक के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर गहन बातचीत चल रही है, क्योंकि छोटे सहयोगी अपनी हिस्सेदारी के लिए जोर लगा रहे हैं, जबकि प्रमुख सहयोगी प्रतिस्पर्धी मांगों पर मतभेदों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।

NDA खेमे में क्या चल रहा है?

NDA खेमे में एक फार्मूले को अंतिम रूप देने के लिए गहन विचार-विमर्श चल रहा है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंकगणित को बिगाड़े बिना संतुष्ट रहें। केंद्रीय मंत्री और BJP के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सीट बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए प्रमुख सहयोगियों जितिन राम मांझी (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा (RLSP) से मुलाकात की है।

मांझी 20 सीटों की मांग कर रहे हैं, वहीं सूत्रों का कहना है कि BJP इस संख्या को सात से 10 के बीच सीमित रखने की कोशिश कर रही है। इसी तरह, कुशवाहा ने 15 सीटें मांगी हैं, जबकि बीजेपी उनकी हिस्सेदारी लगभग सात या आठ रखना चाहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें