Get App

Bihar Chunav 2025: गौड़ाबौराम सीट पर बड़ा उलटफेर, VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने भाई को बैठाया, RJD बागी को दिया समर्थन

Bihar Assembly Election 2025: चुनावी प्रचार के आखिरी दिन यह अचानक लिया गया फैसला पूरे राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस सीट पर हार की आशंका के बाद यह रणनीतिक फैसला लिया गया। हालांकि मुकेश सहनी ने कहा कि यह निर्णय 'महागठबंधन' की एकता और मजबूती बनाए रखने के लिए लिया गया है

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 10:29 PM
Bihar Chunav 2025: गौड़ाबौराम सीट पर बड़ा उलटफेर, VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने भाई को बैठाया, RJD बागी को दिया समर्थन
चुनावी प्रचार के आखिरी दिन यह अचानक लिया गया फैसला पूरे राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर रहा है

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले दरभंगा की गौड़ाबौराम विधानसभा सीट पर बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अपने भाई और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी को चुनावी मैदान से हटाने का फैसला कर लिया है। अब VIP के उम्मीदवार संतोष सहनी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बजाय दोनों भाई अब पूर्व RJD उम्मीदवार अफजल अली खान को समर्थन देंगे।

चुनावी प्रचार के आखिरी दिन यह अचानक लिया गया फैसला पूरे राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस सीट पर हार की आशंका के बाद यह रणनीतिक फैसला लिया गया। हालांकि मुकेश सहनी ने कहा कि यह निर्णय 'महागठबंधन' की एकता और मजबूती बनाए रखने के लिए लिया गया है।

सीट पर शुरुआत से था विवाद

गौड़ाबौराम सीट शुरू से ही विवादों में रही। पहले RJD के अफजल अली खान को उम्मीदवार बनाया गया था और उन्होंने नामांकन दाखिल भी कर दिया था। इसके बाद सीट VIP के खाते में चली गई और मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी को उम्मीदवार घोषित किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें