Get App

JLR की बिक्री में बड़ी गिरावट, ये दो कारण रहे जिम्मेदार; फोकस में रहेगा टाटा मोटर्स का स्टॉक

Tata Motors Shares: जुलाई-सितंबर तिमाही में JLR की बिक्री 24% घट गई। FY25 में JLR ने टाटा मोटर्स के कुल रेवेन्यू में 71% और मुनाफे में 80% योगदान दिया था। ऐसे में निवेशकों की नजर टाटा मोटर्स के स्टॉक पर रहेगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 5:57 PM
JLR की बिक्री में बड़ी गिरावट, ये दो कारण रहे जिम्मेदार; फोकस में रहेगा टाटा मोटर्स का स्टॉक
टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को 2.04% की गिरावट के साथ 698.10 रुपये पर बंद हुए।

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स की लग्जरी यूनिट जैगुआर लैंड रोवर (JLR) का जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री काफी कमजोर रही। कंपनी की थोक बिक्री (wholesales) में सालाना आधार पर 24.2% की गिरावट दर्ज की है। JLR ने बताया कि इस दौरान 66,165 यूनिट्स की बिक्री हुई। टाटा मोटर्स की कमाई JLR का हिस्सा काफी बड़ा है। FY25 में JLR ने टाटा मोटर्स के कुल रेवेन्यू (revenue) में करीब 71% का योगदान दिया। वहीं, मुनाफे में इसका योगदान लगभग 80% था।

रिटेल सेल्स में भी गिरावट

JLR की खुदरा बिक्री (retail sales) 17.1% घटकर 85,495 यूनिट्स रही। कंपनी ने कहा कि सितंबर की शुरुआत से बिक्री पर साइबर अटैक, पुराने जैगुआर मॉडलों के बंद होने और अमेरिका में बढ़े टैरिफ का असर पड़ा है।

रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर जैसे मॉडल्स ने इस तिमाही की कुल थोक बिक्री में 76.7% का योगदान दिया। इससे साफ है कि कंपनी की हाई-मार्जिन SUV की डिमांड अभी भी मजबूत बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें