Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स की लग्जरी यूनिट जैगुआर लैंड रोवर (JLR) का जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री काफी कमजोर रही। कंपनी की थोक बिक्री (wholesales) में सालाना आधार पर 24.2% की गिरावट दर्ज की है। JLR ने बताया कि इस दौरान 66,165 यूनिट्स की बिक्री हुई। टाटा मोटर्स की कमाई JLR का हिस्सा काफी बड़ा है। FY25 में JLR ने टाटा मोटर्स के कुल रेवेन्यू (revenue) में करीब 71% का योगदान दिया। वहीं, मुनाफे में इसका योगदान लगभग 80% था।
