Ameenji Rubber Listing: रबर इंडस्ट्री की कंपनी अमीनजी रबर की 6 अक्टूबर को BSE SME पर शुरुआत दिल तोड़ने वाली रही। लेकिन फिर इसने निवेशकों को खुश कर दिया। शेयर महज 1 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 101 रुपये पर लिस्ट हुआ। यानि कि एक तरह से फ्लैट लिस्टिंग। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 5 प्रतिशत बढ़त के साथ अपर सर्किट 106.05 रुपये पर सेटल हुआ।