Get App

Ameenji Rubber IPO Listing: फ्लै​ट लिस्टिंग के बाद 5% उछला शेयर, लगा अपर सर्किट

Ameenji Rubber IPO Listing: वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 12 प्रतिशत बढ़कर 94.43 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफा 87 प्रतिशत के उछाल के साथ 8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी रबर सॉल्यूशंस की मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई और एक्सपोर्ट में है

Ritika Singhअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:13 PM
Ameenji Rubber IPO Listing: फ्लै​ट लिस्टिंग के बाद 5% उछला शेयर, लगा अपर सर्किट
Ameenji Rubber IPO 26 सितंबर को खुला था और 30 सितंबर को बंद हुआ।

Ameenji Rubber Listing: रबर इंडस्ट्री की कंपनी अमीनजी रबर की 6 अक्टूबर को BSE SME पर शुरुआत दिल तोड़ने वाली रही। लेकिन फिर इसने निवेशकों को खुश कर दिया। शेयर महज 1 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 101 रुपये पर लिस्ट हुआ। यानि कि एक तरह से फ्लैट लिस्टिंग। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 5 प्रतिशत ​बढ़त के साथ अपर सर्किट 106.05 रुपये पर सेटल हुआ।

IPO का प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का 30 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 26 सितंबर को खुला था और 30 सितंबर को बंद हुआ।

इसमें 30 लाख नए शेयर जारी हुए। यह 2.21 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.79 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 2.74 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1 गुना भरा।

क्या प्रोडक्ट बनाती है Ameenji Rubber

सब समाचार

+ और भी पढ़ें