आरबीआई ने त्योहारों के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 1 अक्टूबर को कहा कि अब बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (बीएसबीडीए) होल्डर्स को भी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी। इससे करोड़ों बैंक अकाउंट होल्डर्स को फायदा होगा। अब तक डिजिटल या ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सिर्फ रेगुलर बैंक सेविंग्स अकाउंट्स पर मिलती थीं। इसका मतलब है कि अब बैंकों के बेसिक सेविंग्स अकाउंट्स होल्डर्स भी मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे।