Get App

Arattai New Features: Arattai के 5 न्यू फीचर्स, जो इसे WhatsApp से बनाते हैं सबसे अलग

Arattai New Features: पिछले कुछ दिनों से स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai खूब चर्चा में है। भारत में इसे WhatsApp के विकल्प के तौर पर पेश किया गया है। इसमें ऐसे खास फीचर्स दिए गए हैं, जो शायद WhatsApp में भी देखने को नहीं मिलेंगे। आइए आपको इस आर्टिकल में Arattai App के 5 स्पेशल फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 2:07 PM
Arattai New Features: Arattai के 5 न्यू फीचर्स, जो इसे WhatsApp से बनाते हैं सबसे अलग
Arattai के 5 न्यू फीचर्स, जो इसे WhatsApp से बनाते हैं सबसे अलग

Arattai New Features: पिछले कुछ दिनों से स्वदेशी मैसेजिंग ऐप  Arattai खूब चर्चा में है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोगों से इस ऐप को सपोर्ट करने की अपील की थी, जिसके बाद इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ गई। भारत में इसे WhatsApp के विकल्प के तौर पर पेश किया गया है। इसमें ऐसे खास फीचर्स दिए गए हैं, जो शायद WhatsApp में भी देखने को नहीं मिलेंगे। आइए आपको इस आर्टिकल में Arattai App के 5 स्पेशल फीचर्स के बारे में बताते हैं, जो इसे  WhatsApp से अलग करता है।

Arattai के ऐसे 5 खास फीचर्स हैं जो WhatsApp में नहीं है:

Meetings

सबको पता है कि WhatsApp में वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर मिलते हैं, लेकिन Arattai में Meetings फीचर दिया गया है। यह Google Meet और Zoom जैसी मीटिंग्स को सीधे मैसेजिंग ऐप से करने की सुविधा देता है, यानी मीटिंग के लिए दूसरे ऐप्स की कोई जरूरत नहीं है। Bottom dock में मौजूद मीटिंग्स ऑप्शन से आप तुरंत मीटिंग शुरू कर सकते हैं या फिर मीटिंग जॉइन कर सकते हैं। इसके अलावा, इस फीचर्स की सहायता से मीटिंग को शेड्यूल भी किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें