IRCTC: भारत में ट्रेन से यात्रा करने वालों को अब समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इंडियन रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग को लेकर 1 अक्टूबर से नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब कोई भी यात्री जनरल रिजर्वेशन टिकट तभी बुक कर पाएगा जब उसका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा। इसके बाद आधार OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए इसे वेरिफाई किया जाएगा। यह नियम इसलिए लाया गया है ताकि फर्जी बुकिंग और टिकट ब्लैक मार्केटिंग को रोका जा सके।