Get App

IRCTC: IRCTC ने लागू किया नया नियम, जनरल रिजर्वेशन टिकट अब आधार लिंक अकाउंट से ही होगा बुक

IRCTC: इंडियन रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग को लेकर 1 अक्टूबर से नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब कोई भी यात्री जनरल रिजर्वेशन टिकट तभी बुक कर पाएगा जब उसका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 10:58 AM
IRCTC: IRCTC ने लागू किया नया नियम, जनरल रिजर्वेशन टिकट अब आधार लिंक अकाउंट से ही होगा बुक
IRCTC New Rule: IRCTC ने लागू किया नया नियम, जनरल रिजर्वेशन टिकट अब आधार लिंक अकाउंट से ही होगा बुक

IRCTC: भारत में ट्रेन से यात्रा करने वालों को अब समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इंडियन रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग को लेकर 1 अक्टूबर से नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब कोई भी यात्री जनरल रिजर्वेशन टिकट तभी बुक कर पाएगा जब उसका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा। इसके बाद आधार OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए इसे वेरिफाई किया जाएगा। यह नियम इसलिए लाया गया है ताकि फर्जी बुकिंग और टिकट ब्लैक मार्केटिंग को रोका जा सके।

रेल मंत्रालय के अनुसार IRCTC वेबसाइट या एप पर जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इससे फर्जी आईडी, एजेंट्स की टिकटों की कालाबजारी और बॉट्स की बुकिंग पर लगाम लगेगी। साथ ही यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकेगी और वेटिंग लिस्ट भी कम होगी। हालांकि, यदि आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो टिकट बुकिंग में परेशानी आ सकती है। इसलिए अभी इन स्टेप्स को फॉलो करके IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करें...

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें?

अगर आप जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें