Credit Cards

Emirates Airlines: फ्लाइट में अब पावर बैंक का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, इस एयरलाइन कंपनी ने लगाया बैन

Emirates Airlines: अक्सर आपने देखा होगा कि यात्री फ्लाइट में मोबाइल या लैपटॉप चार्ज करने के लिए पावरबैंक ले जाते हैं। लेकिन अब नए नियम मुताबिक यात्री ऐसा बिल्कुल नहीं कर पाएंगे। जी हां, दरअसल, एयरलाइन कंपनी Emirates ने एक नया नियम लागू किया है।

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
फ्लाइट में अब पावर बैंक का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, इस एयरलाइन कंपनी ने लगाया बैन

Emirates Airlines: अक्सर आपने देखा होगा कि यात्री फ्लाइट में मोबाइल या लैपटॉप चार्ज करने के लिए पावरबैंक ले जाते हैं। लेकिन अब नए नियम मुताबिक यात्री ऐसा बिल्कुल नहीं कर पाएंगे। जी हां, दरअसल, एयरलाइन कंपनी Emirates ने एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत यात्री फ्लाइट में उड़ान के दौरान अब से पावर बैंक यूज नहीं कर पाएंगे। यह नियम आज यानी 2 अक्टूबर से लागू होगा। इस नए नियम के मुताबिक, पैसेंजर केबिन बैग में केवल 100W तक का एक पारवरबैंक रख पाएंगे। लेकिन, यह डिवाइस पूरी जर्नी के दौरान स्विच ऑफ रहेगा। इसके अलावा, पैसेंजर पूरी जर्नी के दौरान पावरबैंक से फोन या लैपटॉप चार्ज नहीं कर पाएंगे और न ही इन-सीट सॉकेट के जरिए पावर बैंक को चार्ज किया जा सकेगा।

एयरलाइन कंपनी Emirates का कहना है कि यह फैसला यात्रियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। एयरलाइन के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में पावर बैंक के इस्तेमाल में तेजी से इजाफा हुआ है, जिससे बैटरी से जुड़ी घटनाएं भी बढ़ी हैं। खासकर लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ी समस्याओं के चलते एविएशन सेक्टर पर इसका असर पड़ा है। ऐसे में उड़ान के दौरान इनका उपयोग सीमित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

100Wh कैपेसिटी वाला पावरबैंक होगा मान्य 


Emirates ने न सिर्फ उड़ान के दौरान पावर बैंक के इस्तेमाल पर बैन लगाया है, बल्कि उड़ान के दौरान इसे कहां और कैसे रखना है इसे भी स्पष्ट किया है। नए नियम के मुताबिक, यात्री Emirates की फ्लाइट में सिर्फ 100Wh (करीब 27000mAh) की कैपेसिटी वाला पावर बैंक ला सकते हैं। साथ ही पावर बैंक को यात्री केवल अपनी पॉकेट सीट या सामने वाली सीट के नीचे ही रख सकेंगे। इसे ओवरहेड बिन में रखने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही पावर बैंक को यात्री केवल अपनी पॉकेट सीट या सामने वाली सीट के नीचे ही रख सकेंगे। इसे ओवरहेड बिन में रखने की अनुमति नहीं होगी। एयरलाइन का कहना है कि उनके विमानों में चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध हैं, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान में सवार होने से पहले अपने डिवाइस पूरी तरह चार्ज कर लें।

ग्लोबल अथॉरिटीज के नियम

FAA, TSA, CAA और IATA जैसी ग्लोबल एविएशन अथॉरिटीज ने फ्लाइट में पावर बैंक ले जाने और इस्तेमाल करने को लेकर कुछ नए नियम बनाए हैं। इन नियमों के मुताबिक, यात्री अपने केबिन बैग में पावर बैंक रख सकते हैं। आमतौर पर इसकी अधिकतम क्षमता 100 वॉट-आवर (लगभग 2700mAh) होनी चाहिए, जबकि कुछ एयरलाइंस 160Wh तक के पावर बैंक की अनुमति देती हैं।

यह भी पढ़ें: M5 चिप के साथ आने वाला है नया iPad Pro, लीक में खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।