Get App

Gold vs Stock Market: 5 साल पहले सोना खरीदने वाले हुए मालामाल, शेयर बाजार से भी ज्यादा मिला रिटर्न

Gold vs Stock Market: पिछले पांच साल में सोना चुपचाप तीन गुना हो गया और निफ्टी 50 से भी बेहतर रिटर्न दिया। जानिए क्यों गोल्ड ने इक्विटीज को पीछे छोड़ा, किसे सबसे ज्यादा फायदा मिला और इस रैली से निवेशकों को क्या सबक लेना चाहिए।

Suneel Kumarअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 6:34 PM
Gold vs Stock Market: 5 साल पहले सोना खरीदने वाले हुए मालामाल, शेयर बाजार से भी ज्यादा मिला रिटर्न
Gold VS stock market: पिछले 5 साल में गोल्ड ने सालाना 24% और निफ्टी ने 17% का रिटर्न दिया है।

Gold vs Stock Market: पिछले कुछ साल में सोना चुपचाप एक ऐसी रैली दिखा चुका है, जिसकी उम्मीद काफी कम ही लोगों ने की थी। 2020 में भारत में सोने की कीमत करीब 39,000 प्रति 10 ग्राम थी। आज यह 1,15,000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच चुकी है। यानी सिर्फ पांच साल में सोना लगभग 200% बढ़कर तीन गुना हो गया। अगर इसे कंपाउंडेड तरीके से देखें तो इसका रिटर्न करीब 24% सालाना (CAGR) बैठता है।

अगर इसकी तुलना बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स निफ्टी 50 से करें, तो इसने इसी अवधि में करीब 17% सालाना रिटर्न दिया। यानी जिस सोने को लोग 'सुरक्षित तो है, लेकिन ग्रोथ नहीं देता' मानते थे, वो इक्विटीज से भी काफी बेहतर निकल गया।

Gold vs Stock Market: ₹1 लाख पर रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें