Get App

Lenskart IPO: 31 अक्टूबर को खुलेगा लेंसकार्ट का ₹7,278 करोड़ का IPO, सॉफ्टबैंक-टेमासेक बेचेंगे हिस्सेदारी, जानिए पूरी डिटेल्स

Lenskart IPO: लेंसकार्ट के आईपीओ में फ्रेश शेयर जारी करने के साथ ही मौजूदा निवेशकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी। कंपनी ₹2,150 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी। इसका प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 11:22 AM
Lenskart IPO: 31 अक्टूबर को खुलेगा लेंसकार्ट का ₹7,278 करोड़ का IPO, सॉफ्टबैंक-टेमासेक बेचेंगे हिस्सेदारी, जानिए पूरी डिटेल्स
यह आईपीओ ₹7,278 करोड़ का होगा, जिसके जरिए कंपनी लगभग ₹69,500 करोड़ की वैल्यूएशन हासिल करना चाहती है

Lenskart IPO: भारत के आईवियर बाजार में धूम मचाने वाली और सॉफ्टबैंक के निवेश वाली लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का IPO जल्द ही खुलने वाला है। यह आईपीओ ₹7,278 करोड़ का होगा, जिसके जरिए कंपनी लगभग ₹69,500 करोड़ की वैल्यूएशन हासिल करना चाहती है। आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी को मजबूत निवेशकों का साथ मिला है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMart) के संस्थापक, अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी ने इसके प्री-आईपीओ फंडिंग में ₹90 करोड़ का निवेश किया। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।

IPO की पूरी डिटेल्स

लेंसकार्ट के आईपीओ में फ्रेश शेयर जारी करने के साथ ही मौजूदा निवेशकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी। कंपनी ₹2,150 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी। वहीं, मौजूदा निवेशक जिनमें सॉफ्टबैंक और टेमासेक जैसे प्रमुख निवेशक शामिल हैं, लगभग 12.8 करोड़ इक्विटी शेयर OFS के माध्यम से बेचेंगे।

खुलेगा और बंद होगा: यह आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलकर 4 नवंबर तक बोली लगाने के लिए उपलब्ध रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें