Get App

Chhath Puja 2025: छठी मैया की भक्ति में लीन हुईं मनीषा रानी से लेकर अक्षरा सिंह, वायरल हुई फोटोज

Chhath Puja 2025: छठ पूजा की धूम देशभर में है। इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से लेकर बालिका वधू फेम नेहा मर्दा तक आस्था के इस पर्व को मनाती दिखीं। एक्ट्रेसेस की फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 11:20
Chhath Puja 2025: छठी मैया की भक्ति में लीन हुईं मनीषा रानी से लेकर अक्षरा सिंह, वायरल हुई फोटोज

मनीषा ने छठ पूजा से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की है। हरी साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी में मनीषा किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं।

एक्ट्रेस ने नाक से सिंदूर लगाया है, जिसके बाद फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि 'छठ हम बिहारियों के लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं, इमोशन है।

'बालिका वधू' एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) ने भई इस साल अपनी तीसरी छठ पूजा की हैं। उन्होंने महापर्व की फोटोज को शेयर किया हैं।

एक्ट्रेस ने नाक से सिंदूर लगाकर पूजा की और अपने पति और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहने दिख रही हैं।

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने छठ पूजा के दूसरे दिन खरना किया। एक्ट्रेस ने सबसे पहले अपने परिवार के साथ आस्था की डूबकी लगाई और सूर्य देव की पूजा की।

इसके बाद उन्होंने पारंपरिक परिधान पहनकर चूल्हे पर खाना बनाया है।

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'उपवास की तपस्या, गुड़-चावल की मिठास, यही तो है खरना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें