Nifty Trading Plan for October 27 : छह दिनों की बढ़त के बाद शुक्रवार को निफ्टी में मुनाफावसूली देखने को मिली और यह शुक्रवार को इंट्राडे में 25,700 के करीब पहुंच गया। आगामी सत्रों में कंसोलीडेशन और सीमित दायरे में कारोबार जारी रहने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25700 को तोड़ता है और उसके नीचे बना रहता है, तो शॉर्ट टर्म में इसमें 25,500 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। वही, अगर यह ऊपर की ओर 25,950-26,000 की बड़ी दीवार को पार कर लेता है तो फिर इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।
