Gold Rate Today In India: मुनाफावसूली के साथ-साथ टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ कारोबारी बातचीत के स्पीड पकड़ने से गोल्ड के भाव रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुके हैं। करीब 10 दिन पहले 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति किग्रा ₹1,32,770 पर पहुंच चुके थे और अब यह इस भाव से 5% से अधिक डिस्काउंट पर मिल रहा है। आज की बात करें तो राजधानी दिल्ली में यह 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति 10 ग्राम ₹10 कम हुए हैं लेकिन एक दिन की पहले की स्थिरता से पहले यह ₹115 महंगा हुआ था और उससे पहले लगातार पांच दिनों में 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक ₹5950 गिरा था। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में दो दिनों की स्थिरता आज फिर फीकी हुई है।
