Get App

Gold Rate Today In India: और सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी पड़ी फीकी, चेक करें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट भाव

Gold-Silver Rate Today: रिकॉर्ड रैली के बाद अब सोना-चांदी को मुनाफावसूली का दबाव झेलना पड़ रहा है। इसके अलावा अमेरिका के साथ कारोबारी डील ने भी इसके भाव को नरम किया है। भारत और अमेरिका के बीच जल्द अमेरिकी डील होने की संभावना ने इसकी फिसलन और बढ़ाई है। चेक करें कि देश में आज 10 बड़े शहरों में गोल्ड की किस भाव पर बिक्री हो रही है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 7:44 AM
Gold Rate Today In India: और सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी पड़ी फीकी, चेक करें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट भाव
Gold-Silver Rate Today In India: मुनाफावसूली के साथ-साथ टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ कारोबारी बातचीत के स्पीड पकड़ने से गोल्ड के भाव रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुके हैं।

Gold Rate Today In India: मुनाफावसूली के साथ-साथ टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ कारोबारी बातचीत के स्पीड पकड़ने से गोल्ड के भाव रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुके हैं। करीब 10 दिन पहले 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति किग्रा ₹1,32,770 पर पहुंच चुके थे और अब यह इस भाव से 5% से अधिक डिस्काउंट पर मिल रहा है। आज की बात करें तो राजधानी दिल्ली में यह 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति 10 ग्राम ₹10 कम हुए हैं लेकिन एक दिन की पहले की स्थिरता से पहले यह ₹115 महंगा हुआ था और उससे पहले लगातार पांच दिनों में 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक ₹5950 गिरा था। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में दो दिनों की स्थिरता आज फिर फीकी हुई है।

सिटीवाइज गोल्ड के भाव

देश के 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...

चारों बड़े महानगरों में सोने का भाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें