डिजिटल युग में लोन लेना आसान हुआ है, लेकिन इसी के साथ लोन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। नकली ऐप्स, फर्जी वेबसाइट और धोखेबाज कॉल्स के जरिए लोगों के बैंक डिटेल्स चुराकर उनके खातों से पैसा उड़ा लिया जाता है। इस बढ़ते खतरे से बचने के लिए जानना जरूरी है कि आप लोन फ्रॉड से कैसे सुरक्षा कर सकते हैं।
केवल RBI से मान्यता प्राप्त संस्थाओं से ही लोन लें
धोखाधड़ी से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप केवल RBI से मान्यता प्राप्त बैंक या वित्तीय संस्थानों से ही लोन के लिए आवेदन करें। नकली ऐप्स या अविश्वसनीय संस्थाओं से बचें और हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर नंबर से जानकारी लें।
किसी भी लोन प्रदाता से अगर पहले पैसे मांगें जाएं, तो समझ जाएं कि ये फ्रॉड हो सकता है। वास्तविक बैंक या NBFC कभी भी प्रोसेसिंग फीस या क्लियरेंस चार्ज्स के लिए अग्रिम नहीं मांगते।
अपने व्यक्तिगत और बैंक डॉक्यूमेंट्स की सुरक्षा करें
अपने आधार, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स और OTP किसी के साथ भी साझा न करें। ऐसे डेटा का इस्तेमाल ठग आपके नाम से फर्जी लोन लेने के लिए कर सकते हैं।
लोन के नियमों को ध्यान से पढ़ें
लोन लेने से पहले उसकी शर्तों और ब्याज दर को पूरी तरह समझ लें। यदि कोई जानकारी अस्पष्ट हो तो बैंक से साफ-साफ पूछताछ करें।
शक होने पर तुरंत शिकायत करें
अगर आपको किसी लोन कॉल या ऑफर पर शक हो तो तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट करें या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। समय रहते शिकायत करना आपके नुकसान को कम कर सकता है।
ये सावधानियां अपनाकर आप लोन फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं और अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं। जागरूकता और सतर्कता ही धोखाधड़ी से बचने की कुंजी है।