Get App

Starlink India launch date: Starlink की भारत में कब होगी शुरुआत? जानिए लॉन्च डेट, कीमत और प्लान डिटेल्स

Starlink India launch date: Starlink सैटेलाइट इंटरनेट को देश में लगभग सभी मंजूरियां मिल चुकी हैं, और उन्हें बस SATCOM की मंजूरी और स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट का इंतजार है। उम्मीद है कि ये दोनों काम इस साल के अंत तक पूरे हो जाएंगे, और हम जनवरी या फरवरी 2026 से देश में सैटेलाइट इंटरनेट को शुरू होते देख पाएंगे।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 10:19 AM
Starlink India launch date: Starlink की भारत में कब होगी शुरुआत? जानिए लॉन्च डेट, कीमत और प्लान डिटेल्स
Starlink की भारत में कब होगी शुरुआत? जानिए लॉन्च डेट, कीमत और प्लान डिटेल्स

Starlink India launch date: Starlink इंटरनेट भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी का भारत में पहला कदम है। भारतीय यूजर्स इसे लेकर उत्साहित हैं और देश में इसके जल्द शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब, अगर आप भारत में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट के बारे में और जानना चाहते हैं, तो यहां हमने आपको इसके बारे में जानने लायक सभी जानकारी दी है।

Starlink की भारत में उपलब्धता, लॉन्च डेट और कीमत

Starlink सैटेलाइट इंटरनेट को देश में लगभग सभी मंजूरियां मिल चुकी हैं, और उन्हें बस SATCOM (सैटेलाइट कम्युनिकेशन) की मंजूरी और स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट का इंतजार है। उम्मीद है कि ये दोनों काम इस साल के अंत तक पूरे हो जाएंगे, और हम जनवरी या फरवरी 2026 से देश में सैटेलाइट इंटरनेट का संचालन शुरू होते देख पाएंगे।

यहां यह जानना जरूरी है कि भारत सरकार ने देश में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्शनों की संख्या पर एक ऊपरी सीमा लगा दी है। दिशानिर्देशों के अनुसार, Elon Musk के सैटेलाइट इंटरनेट के देश में 20,00,000 कनेक्शन होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें