Get App

MacBook Air vs MacBook Pro 2025: जानें कौन-सा मॉडल है आपके लिए बेस्ट?

MacBook Air vs MacBook Pro 2025: Apple के 2025 Mac लाइनअप ने पोर्टेबिलिटी और पावर के बीच एक स्पष्ट रेखा खींच दी है। M4-आधारित MacBook Air और नए M5-आधारित MacBook Pro की डिजाइन भाषा एक जैसी है, लेकिन असली फर्क उनकी परफॉर्मेंस और वैल्यू बैलेंस में नजर आता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 4:05 PM
MacBook Air vs MacBook Pro 2025: जानें कौन-सा मॉडल है आपके लिए बेस्ट?
MacBook Air vs MacBook Pro 2025: जानें कौन-सा मॉडल है आपके लिए बेस्ट?

MacBook Air vs MacBook Pro 2025: Apple के 2025 Mac लाइनअप ने पोर्टेबिलिटी और पावर के बीच एक स्पष्ट रेखा खींच दी है। M4-आधारित MacBook Air और नए M5-आधारित MacBook Pro की डिजाइन भाषा एक जैसी है, लेकिन असली फर्क उनकी परफॉर्मेंस और वैल्यू बैलेंस में नजर आता है। 13-इंच और 15-इंच MacBook Air मॉडल क्रमशः $999 और $1,199 से शुरू होते हैं, जबकि 14-इंच MacBook Pro की शुरुआती कीमत $1,599 है। यानी लगभग $400–600 का अंतर। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या यह एक्स्ट्रा प्राइस आपके वर्कफ़्लो में वाकई कोई बड़ा फर्क लाता है, या सिर्फ ब्रांड वैल्यू के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है?

परफॉर्मेंस और चिप में अंतर

नई M5 चिप MacBook Pro को परफॉर्मेंस के मामले में स्पष्ट बढ़त देती है। Apple का दावा है कि M4 की तुलना में इसका CPU परफॉर्मेंस 15% तेज, GPU परफॉर्मेंस 30% बेहतर और रे ट्रेसिंग एफिशिएंसी में 45% की बढ़त हुई है। इसके अलावा, यूनिफाइड मेमोरी बैंडविड्थ भी 27.5% तक बढ़ गई है, जिससे हेवी क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स या AI-बेस्ड टास्क को हैंडल करना और भी आसान हो गया है।

Apple के इंटरनल बेंचमार्क्स AI-संचालित एप्लिकेशंस में भी असल सुधार दर्शाते हैं, जिनमें शामिल हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें