ChatGPT hidden features: तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में ChatGPT अब सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहा है, यह अब एक स्मार्ट AI असिस्टेंट बन चुका है, जो आपकी हर जरूरत पूरी कर सकता है। ऑफिस में Email ड्राफ्ट करना हो या किसी पर्सनल कंफ्यूजन पर सलाह लेनी हो, ChatGPT हर जगह कमाल दिखा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कुछ ऐसे सीक्रेट फीचर्स भी हैं, जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स को पता ही नहीं? आज हम आपको बताएंगे ChatGPT के 5 ऐसे हिडन फीचर्स, जो आपके काम करने का तरीका पूरी तरह से बदल सकते हैं।
कैमरा से ChatGPT को दिखाएं असली दुनिया
ChatGPT अब आपके फोन के कैमरा से आपके आसपास रखी वस्तु की पूरी डिटेल में जानकारी देगा। यानी अगर आपको किसी पौधे, प्रोडक्ट, डिवाइस या कपड़े के बारे में कुछ भी पूछना है तो एडवांस्ड वॉइस में जाएं और कैमरा आइकन पर टैप करें। ChatGPT कैमरा में नजर आ रहे सामान को देखकर इसकी पूरी जानकारी आपको बता सकता है।
ChatGPT के साथ करें स्क्रीन शेयरिंग
अगर आपको फोन में किसी फीचर को समझने में परेशानी आ रही है तो आप स्क्रीन शेयर कर ChatGPT से रियल टाइम में हेल्प ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप ChatGPT ओपन करें और फिर ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां आपको शेयर स्क्रीन का ऑप्शन दिख जाएगा।
AI फोटो और वीडियो क्रिएशन
अब ChatGPT सिर्फ टेक्स्ट तक सीमित नहीं रहा - इसमें अब ऐसे बिल्ट-इन टूल्स शामिल हैं जिनसे आप सीधा ऐप में ही इमेज बना सकते हैं। वहीं, वीडियो के लिए OpenAI का Sora टूल बेस्ट है। यह कुछ सेकंड में ऐसे वीडियो तैयार करता है जो असली लगते हैं, मानो कैमरे से शूट किए गए हों।
प्राइवेट कन्वर्सेशन के लिए टेंपरेरी चैट मोड
ChatGPT का Temporary Chat Mode इनकोग्निटो मोड पर बेस्ड है। इस मोड को एक्टिवेट करने के बाद आप इस चैटबॉट के साथ जो भी कन्वर्सेशन करेंगे, वह न तो आपकी चैट हिस्ट्री सेव होती है और न ही इन बातचीतों का इस्तेमाल AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए किया जाता है। यह मोड उन बातों के लिए सबसे अच्छा है, जिन्हें आप प्राइवेट रखना चाहते हैं या जो पर्सनल नेचर की होती हैं।