Get App

ChatGPT hidden features: ChatGPT के 4 हिडन फीचर्स जो बदल देंगे काम करने का तरीका, जानें कैसे?

ChatGPT hidden features: इस डिजिटल दुनिया में ChatGPT अब सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहा है, यह अब एक स्मार्ट AI असिस्टेंट बन चुका है, जो आपकी हर जरूरत पूरी कर सकता है। ऑफिस में Email ड्राफ्ट करना हो या किसी पर्सनल कंफ्यूजन पर सलाह लेनी हो, ChatGPT हर जगह कमाल दिखा रहा है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 3:12 PM
ChatGPT hidden features: ChatGPT के 4 हिडन फीचर्स जो बदल देंगे काम करने का तरीका, जानें कैसे?
ChatGPT के 4 हिडन फीचर्स जो बदल देंगे काम करने का तरीका, जानें कैसे?

ChatGPT hidden features: तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में ChatGPT अब सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहा है, यह अब एक स्मार्ट AI असिस्टेंट बन चुका है, जो आपकी हर जरूरत पूरी कर सकता है। ऑफिस में Email ड्राफ्ट करना हो या किसी पर्सनल कंफ्यूजन पर सलाह लेनी हो, ChatGPT हर जगह कमाल दिखा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कुछ ऐसे सीक्रेट फीचर्स भी हैं, जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स को पता ही नहीं? आज हम आपको बताएंगे ChatGPT के 5 ऐसे हिडन फीचर्स, जो आपके काम करने का तरीका पूरी तरह से बदल सकते हैं।

कैमरा से ChatGPT को दिखाएं असली दुनिया

ChatGPT अब आपके फोन के कैमरा से आपके आसपास रखी वस्तु की पूरी डिटेल में जानकारी देगा। यानी अगर आपको किसी पौधे, प्रोडक्ट, डिवाइस या कपड़े के बारे में कुछ भी पूछना है तो एडवांस्ड वॉइस में जाएं और कैमरा आइकन पर टैप करें। ChatGPT कैमरा में नजर आ रहे सामान को देखकर इसकी पूरी जानकारी आपको बता सकता है।

ChatGPT के साथ करें स्क्रीन शेयरिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें