BSNL ₹1 SIM offer: अगर आप नया सिम लेने की सोच रहे हैं या फिर परिवार के किसी सदस्य के लिए किफायती और भरोसेमंद नेटवर्क की तलाश में हैं, तो BSNL का ये ऑफर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, इस फेस्टिव सीजन में भारत संचार निगम लिमिटेड ने ग्राहकों के लिए ऐसा धमाकेदार ऑफर पेश किया है, जिसमें आप सिर्फ 1 रुपये में पा सकते हैं BSNL का नया 4G सिम कार्ड।
यह ऑफर खास तौर पर नए ग्राहकों के लिए लाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग BSNL की 4G सर्विस का लाभ उठा सकें। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में देशभर में अपना 4G नेटवर्क लॉन्च किया है और अब जल्द ही 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी में भी है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या खास है इस सिर्फ ₹1 वाले ऑफर में।
BSNL के ₹1 वाले सिम में क्या मिलेगा?
दरअसल, BSNL के इस स्पेशल दिवाली ऑफर के तहत नए यूजर्स को मात्र 1 रुपये में नया सिम कार्ड दिया जा रहा है। इस नए सिम कार्ड के एक्टिवेट होने पर ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा, हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इसका मतलब है कि अब आप सिर्फ 1 रुपये में पूरे महीने अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट सर्विस का मजा ले सकते हैं।
ऐसे पाएं BSNL का ₹1 वाला सिम कार्ड
इस नए सिम कार्ड को खरिदने के लिए आपको किसी ऑनलाइन वेबसाइट पर नहीं जाना होगा। बल्कि आपको BSNL के किसी कस्टमर सर्विस सेंटर या रिटेलर आउटलेट पर जाना है। यहां आपको अपना वैलिड आईडी प्रूफ (जैस आधार कार्ड) दिखाना होगा। फिर आपका KYC प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको नया SIM सिर्फ 1 रुपये चार्ज देने के बाद मिल जाएगा।
ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध
मोबाइल में सिम लगाने के बाद कुछ ही मिनटों में आपका सिम एक्टिव हो जाएगा और तुरंत आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, ये एक लिमिटेड ऑफर है जिसकी शुरुआत 15 अक्टूबर 2025 से होकर 15 नवंबर 2025 तक वैध रहेगा। यानी आपके पास इसे लेने के लिए लिमिटेड टाइम है।