Get App

RBI की 'ना' पर 5% टूट गया यह शेयर, आपको भी लगा झटका?

Stock in Focus: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के यूनिवर्सल बैंक में बदलने के एप्लीकेशन को लौटा दिया तो इसके शेयर आज धड़ाम हो गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह शेयर संभल नहीं पाया। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और आरबीआई ने इसके एप्लीकेशन पर अपनी मंजूरी क्यों नहीं दी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 5:14 PM
RBI की 'ना' पर 5% टूट गया यह शेयर, आपको भी लगा झटका?
Stock Market Live Update: अक्टूबर की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी और बैंक निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहा।

Jana Small Finance Bank Shares: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने करीब चार महीने पहले स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए एप्लीकेशन दाखिल किया था। हालांकि अब सामने आ रहा है कि केंद्रीय बैंक RBI ने इस पर हामी नहीं भरी। बैंक ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में आज दी और इस खुलासे पर बैंक के शेयर धड़ाम हो गए और करीब 5% फिसल गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद अभी भी यह काफी दबाव में है। आज बीएसई पर यह 1.63% की गिरावट के साथ ₹449.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.76% टूटकर ₹434.95 के भाव तक आ गया था।

Jana Small Finance Bank ने जून 2025 में किया था अप्लाई

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जून 2025 में एप्लीकेशन दाखिल किया था और इसने स्मॉल फाइनेंस बैंक से फुल-फ्लेज्ड यूनिवर्सल बैंक में बदलने की मंजूरी मांगी थी। उस समय जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ अजय कंवल ने कहा था कि स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस का एप्लीकेशन डालना नेचुरल ग्रोथ है। उन्होंने कहा था कि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मिशन हमेशा से ऐसा से लोगों को सर्विसेज देना था, जिन तक बैंकिंग सर्विसेज की पहुंच पहले नहीं थी और ऐसा बैंक बनाना था जो सभी को सर्विसेज दे, डिजिटल हो और फारवर्ड लुकिंग हो। उन्होंने कहा था कि यूनिवर्सल बैंक बनने से इसकी सर्विसेज का दायरा बढ़ता और यह बढ़ते और आत्मनिर्भर भारत में एंकर बैंक के तौर पर काम करता। हालांकि अब आरबीआई ने एप्लीकेशन वापस लौटा दिया और एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक एलिबिजिलिटी क्राइटेरिया पूरी नहीं होने के चलते ही आरबीआई ने इसे लौटाया है।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें