Jana Small Finance Bank Shares: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने करीब चार महीने पहले स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए एप्लीकेशन दाखिल किया था। हालांकि अब सामने आ रहा है कि केंद्रीय बैंक RBI ने इस पर हामी नहीं भरी। बैंक ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में आज दी और इस खुलासे पर बैंक के शेयर धड़ाम हो गए और करीब 5% फिसल गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद अभी भी यह काफी दबाव में है। आज बीएसई पर यह 1.63% की गिरावट के साथ ₹449.25 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.76% टूटकर ₹434.95 के भाव तक आ गया था।
