Get App

जम्मू में बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए ड्रग्स के पैकेट, सुरक्षाबलों ने जब्त की ₹25 करोड़ की हेरोइन, बड़ी साजिश को नाकाम

Pakistan Drone: सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान हेरोइन से भरे बैग बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान दो बैग जब्त किए गए, जिनमें हेरोइन के 10 पैकेट थे, जिनका कुल वजन 5.300 किलोग्राम था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 10:38 AM
जम्मू में बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए ड्रग्स के पैकेट, सुरक्षाबलों ने जब्त की ₹25 करोड़ की हेरोइन, बड़ी साजिश को नाकाम
यह रिकवरी आर एस पुरा सेक्टर में बॉर्डर आउटपोस्ट जतिंदर के पास की गई

Narcotic Smuggling: सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी साजिश को सोमवार को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए दो बैगों से 5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹25 करोड़ से ज्यादा है। यह सफलता सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हासिल हुई।अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन सुबह करीब 6 बजे शुरू किया गया, जब भारतीय सीमा के ऊपर एक पाकिस्तानी ड्रोन मंडराता हुआ देखा गया।

ड्रोन ने गिराए गए हेरोइन के 10 पैकेट

सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान हेरोइन से भरे बैग बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान दो बैग जब्त किए गए, जिनमें हेरोइन के 10 पैकेट थे, जिनका कुल वजन 5.300 किलोग्राम था। यह रिकवरी आर एस पुरा सेक्टर में बॉर्डर आउटपोस्ट जतिंदर के पास की गई। अधिकारियों ने कहा कि इतनी भारी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही एक बड़ी तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है, और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें