Get App

Market trend : मंथली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में कमजोरी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market : बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स आज तेजी के साथ खुले हैं। ट्रेडर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आगामी शिखर सम्मेलन को लेकर खुश नजर आ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 11:07 AM
Market trend : मंथली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में कमजोरी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Market cues: निफ्टी आज 26,000 के आसपास तेजी के साथ खुला। लेकिन ये तेजी कायम नहीं रह पाई और जल्दी ही ये लाल निशान में चला गया

Market mood : निफ्टी आज 28 अक्टूबर को अपने मंथली एक्सपायरी सेशन में मामूली बढ़त के साथ खुला। लेकिन ये बढ़त कायम नहीं रह पाई। बाजार में उतार-चढ़ाव ज़्यादा है। हालांकि बाजार जानकारों को उम्मीद है कि बाजार आज सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करता रहेगा, क्योंकि ट्रेडर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आगामी शिखर सम्मेलन को लेकर खुश नजर आ रहे हैं।

फिलहाल 10.30 बजे के आसपास निफ्टी 85.80 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 25,880 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 338.70 अंक यानी 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 84,450 के आसपास दिख रहा है।

28 अक्टूबर को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

निफ्टी आज 26,000 के आसपास तेजी के साथ खुला। लेकिन ये तेजी कायम नहीं रह पाई और जल्दी ही ये लाल निशान में चला गया। बाजार जानकारों के मुताबिक निफ्टी के लिए 25,920 और 25,827 पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 26,100-26,200 के आसपास रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें