भारतीय ओवरसीज बैंक ने देश के करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। बैंक ने बचत खातों (सार्वजनिक स्कीम) में न्यूनतम औसत शेष राशि (MAB) न रखने पर लगाए जाने वाले पेनल्टी शुल्क को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से माफ कर दिया है। इससे पहले यह शुल्क केवल कुछ विशेष योजनाओं जैसे IOB सिक्स्टी प्लस, पेंशनर खाते, वेतन पैकेज और छोटे खातों में ही माफ था, लेकिन अब यह सुविधा सभी सामान्य बचत खातों पर लागू कर दी गई है। बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह कदम ग्राहकों पर अनावश्यक वित्तीय दबाव को कम करने और बैंकिंग को सभी के लिए आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।