Zepto funding: क्विक-कॉमर्स यूनिकॉर्न Zepto करीब 450 मिलियन डॉलर (लगभग ₹39,900 करोड़) की नई फंडिंग जुटाने वाली है। इस राउंड की अगुआई अमेरिकी पेंशन फंड Calpers करेगा। इस निवेश के बाद कंपनी का वैल्यूएशन 7 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। इस राउंड में मौजूदा निवेशक General Catalyst, Avra, Lightspeed, StepStone और Nexus Venture Partners भी शामिल होंगे।