Get App

Zepto जुटाएगी ₹39900 करोड़ की फंडिंग, अमेरिकी पेंशन फंड लगाएगा सबसे ज्यादा पैसा; $7 बिलियन हो जाएगा वैल्यूएशन

Zepto funding: क्विक-कॉमर्स स्टार्टअप Zepto करीब ₹39,900 करोड़ की नई फंडिंग जुटाने जा रही है। इस राउंड की अगुआई अमेरिकी पेंशन फंड Calpers करेगा। कंपनी का वैल्यूएशन 7 बिलियन डॉलर तक पहुंचेगा और मौजूदा निवेशक भी इसमें शामिल रहेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 11:19 PM
Zepto जुटाएगी ₹39900 करोड़ की फंडिंग, अमेरिकी पेंशन फंड लगाएगा सबसे ज्यादा पैसा; $7 बिलियन हो जाएगा वैल्यूएशन
FY25 में Zepto का रेवेन्यू 149% बढ़कर ₹11,100 करोड़ हो गया।

Zepto funding: क्विक-कॉमर्स यूनिकॉर्न Zepto करीब 450 मिलियन डॉलर (लगभग ₹39,900 करोड़) की नई फंडिंग जुटाने वाली है। इस राउंड की अगुआई अमेरिकी पेंशन फंड Calpers करेगा। इस निवेश के बाद कंपनी का वैल्यूएशन 7 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। इस राउंड में मौजूदा निवेशक General Catalyst, Avra, Lightspeed, StepStone और Nexus Venture Partners भी शामिल होंगे।

तेज होती प्रतिस्पर्धा

यह फंडिंग प्राइमरी और सेकेंडरी, दोनों तरह के ट्रांजैक्शन की मिलीजुली होगी। इससे Zepto की फंडिंग क्षमता बढ़कर करीब 1 बिलियन डॉलर हो जाएगी। इसकी जरूरत भी है क्योंकि अब मुकाबला और तेज हो रहा है।

  • Amazon, Flipkart, Blinkit, Swiggy और BigBasket आक्रामक तरीके से अपने क्विक-कॉमर्स बिजनेस का विस्तार कर रहे हैं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें