Get App

Internet shutdown: कैसे और क्यों बंद हो जाता है पूरे शहर का इंटरनेट? जानिए असली वजह

Internet shutdown: इंटरनेट, फाइबर ऑप्टिक केबल्स से चलता है। ये केबलें जमीन के अंदर या समुंद्र के नीचे बिछाई जाती हैं और लाखों करोड़ों डेटा पैकेट्स को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती हैं। वहीं, जब किसी प्रॉबलम की वजह से यह केबल कट जाती है, तो पूरे इलाके का इंटरनेट ठप पड़ जाता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 1:50 PM
Internet shutdown: कैसे और क्यों बंद हो जाता है पूरे शहर का इंटरनेट? जानिए असली वजह
Internet shutdown: कैसे और क्यों बंद हो जाता है पूरा शहर का इंटरनेट? जानिए असली वजह

Internet shutdown: आज के इस डिजिटल युग में बिना इंटरनेट के कुछ भी करना मुश्किल है। चाहे आप ऑफिस का काम कर रहे हों, ऑनलाइन क्लास ले रहे हों या फिर ट्रैविलंग कर रहे हों हर जगह इंटरनेट की जरूरत पड़ रही है। लेकिन अक्सर आपने सुना होगा की अचानक किसी पूरे शहर का इंटरनेट बंद हो जाता है। आखिर ऐसा कैसे होता है और इसके पीछे कौन-सी टेक्नॉलिजी काम करती है? आइए जानते हैं डिटेल में।

Internet कैसे चलता है?

आपको बता दें कि इंटरनेट, फाइबर ऑप्टिक केबल्स से चलता है। ये केबलें जमीन के अंदर या समुंद्र के नीचे बिछाई जाती हैं और लाखों करोड़ों डेटा पैकेट्स को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती हैं। वहीं, जब किसी प्रॉबलम की वजह से यह केबल कट जाती है या फिर खराब हो जाती है या जानबूझकर इन्हें बंद किया जाता है, तो पूरे इलाके का इंटरनेट ठप पड़ जाता है। जिससे लोगों को इंटरनेट यूज करने में समस्याएं आती हैं।

Internet shutdown की तकनीक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें