Internet shutdown: आज के इस डिजिटल युग में बिना इंटरनेट के कुछ भी करना मुश्किल है। चाहे आप ऑफिस का काम कर रहे हों, ऑनलाइन क्लास ले रहे हों या फिर ट्रैविलंग कर रहे हों हर जगह इंटरनेट की जरूरत पड़ रही है। लेकिन अक्सर आपने सुना होगा की अचानक किसी पूरे शहर का इंटरनेट बंद हो जाता है। आखिर ऐसा कैसे होता है और इसके पीछे कौन-सी टेक्नॉलिजी काम करती है? आइए जानते हैं डिटेल में।