JEE-NEET Entrance Exams: केंद्र सरकार जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) जैसी प्रवेश परीक्षाओं के डिफिकल्टी लेवल की समीक्षा करने पर विचार कर रही है। यह समीक्षा इसलिए हो रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों पर निर्भर न रहना पड़े। कोचिंग से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए गठित एक एक्सपर्ट कमेटी से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह समीक्षा की जाएगी।