Get App

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर रोहित-विराट पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगा टीम का ऐलान!

IND vs AUS: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे में तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। टीम इंडिया का ऐलान जल्द होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 10:56 PM
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर रोहित-विराट पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन होगा टीम का ऐलान!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी

IND vs AUS: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। क्रिकेट फैंस को भारत के इस दौरे का बेसब्री से इंतजार है। इस दौरे में भारत को तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलना है। टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में मैदान पर वापसी कर सकते हैं। फैंस दोनों के मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे है। अब फैंस को रोहित और विराट को मैदान पर देखने के लिए और इंतजार नहीं करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्दी ही होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। रिपोट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

कब होगा टीम का ऐलान

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेक्शन कमिटी शनिवार 4 अक्टूबर को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन बैठक कर सकती है, जिसमें टीम का चयन किया जाएगा। वहीं, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम की घोषणा भी उसी दिन होने की संभावना है। इस दौरे पर वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद सात महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली अब कड़ी तैयारी में जुटे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें