IND vs AUS: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। क्रिकेट फैंस को भारत के इस दौरे का बेसब्री से इंतजार है। इस दौरे में भारत को तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलना है। टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में मैदान पर वापसी कर सकते हैं। फैंस दोनों के मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे है। अब फैंस को रोहित और विराट को मैदान पर देखने के लिए और इंतजार नहीं करना होगा।