Credit Cards

Women's World Cup 2025: टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में अचानक आया सांप, रोकना पर अभ्यास

ICC Women World Cup 2025 : रविवार को भारत महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा। क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान हमेशा खास माना जाता है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। पाकिस्तान ने अब तक भारत के खिलाफ 16 टी20 इंटरनेशनल में से 3 मैच जीते हैं। लेकिन वनडे में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब है

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 10:49 PM
Story continues below Advertisement
भारत और श्रीलंका में वूमेन वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है।

भारत और श्रीलंका में वूमेन वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने अपने पहले ही मुकाबले में श्रीलंका को मात दी। अब भारतीय टीम को अपने दूसरा मुकाबला कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। वहीं शुक्रवार शाम को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक अजीब ही घटना हुई। प्रैक्टिस के दौपरा वहां मैदान में एक सांप आ गया और वूमेन टीम को अपना सेशन रोकना पड़ा।

इस सांप को सिंहली भाषा में "गरंडिया" कहा जाता है। स्टेडियम में सांप का दिखना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले यह लंका प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान भी नजर आ चुका है और इसी साल जुलाई में श्रीलंका-बांग्लादेश वनडे मैच में भी देखा गया था। अब यह मैदान की एक अजीब परंपरा जैसी बनती जा रही है।

मैदान पर आ गया सांप

मैदान अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह सांप जहरीला नहीं है और न ही काटता है। यह "गरंडिया" नामक प्रजाति का सांप है, जो आमतौर पर चूहों की तलाश में रहता है। शुक्रवार को यह भूरे रंग का साँप नालियों और स्टैंड के पास रेंगता हुआ दिखा, ठीक उसी समय जब भारतीय खिलाड़ी सेंटर विकेट से नेट की ओर जा रहे थे। हालांकि मैदान में सांप के दिखने से डर का माहौल बनने की उम्मीद थी, लेकिन इसके उलट भारतीय खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और मीडियाकर्मियों ने इसे मज़ेदार अनुभव की तरह लिया और माहौल हल्का-फुल्का हो गया।

भारत बनाम पाकिस्तान का होगा मुकाबला


रविवार को भारत महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा। क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान हमेशा खास माना जाता है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। पाकिस्तान ने अब तक भारत के खिलाफ 16 टी20 इंटरनेशनल में से 3 मैच जीते हैं। लेकिन वनडे में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब है उसने अब तक खेले गए सभी 11 मैचों में भारत से हार झेली है। फिर भी जब दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तो दोनों देशों के प्रशंसकों को उम्मीद रहती है कि उनकी टीम इतिहास बदल देगी। लेकिन फिलहाल दोनों टीमों की ताक़त में बड़ा अंतर मौजूद है।

अबतक रहे हैं एकतरफा मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महिला मैच अब तक बिल्कुल भी बराबरी के नहीं रहे हैं। इन मुकाबलों का महत्व अलग तरह से बन गया है। भारत के लिए, पाकिस्तान पर जीत विश्व कप के सफ़र में या शुरुआती मैचों में एक तरह से नियमित उपलब्धि बन चुकी है। वहीं पाकिस्तान के लिए हर मैच भारत के खिलाफ एक बड़ी चुनौती रहा है जीत की कोशिश और दोनों टीमों के बीच बढ़ते अंतर को कम करने का संघर्ष।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।