Get App

Bihar Election 2025: छठ के बाद चुनाव....दो फेज में वोटिंग! बिहार चुनाव को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट

Bihar Assembly Elections 2025 : पार्टियों का कहना है कि छठ के बाद चुनाव कराना मतदाताओं और उम्मीदवारों दोनों के लिए सुविधाजनक रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कम चरणों में मतदान होने से प्रचार अभियान की लंबाई और खर्च दोनों कम होंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया अधिक सुचारू और सरल हो जाएगी

Rajat Kumarअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 9:58 PM
Bihar Election 2025: छठ के बाद चुनाव....दो फेज में वोटिंग! बिहार चुनाव को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का रास्ता साफ होता दिख रहा है

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का रास्ता साफ होता दिख रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक हुई। बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों ने शनिवार को चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि, आगामी विधानसभा चुनाव छठ पर्व के तुरंत बाद कराए जाएं और उन्हें कम से कम चरणों यानी दो फेज में पूरा किया जाए। यह मांग दलों ने चुनाव आयोग की दो दिवसीय रिव्यू मीटिंग के पहले दिन रखी, जो राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी।

पार्टियों का कहना है कि छठ के बाद चुनाव कराना मतदाताओं और उम्मीदवारों दोनों के लिए सुविधाजनक रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कम चरणों में मतदान होने से प्रचार अभियान की लंबाई और खर्च दोनों कम होंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया अधिक सुचारू और सरल हो जाएगी।

इन राजनीतिक पार्टियों से हुई बैठक

वहीं भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने शनिवार को पटना में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। यह समीक्षा यात्रा दो दिनों तक चलेगी और पहले दिन आयोग ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से मुलाकात की। इनमें आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन), जनता दल (यू), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी शामिल थीं।

छठ के बाद चुनाव कराने की मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें