Get App

Bihar Election 2025: बिहार में कब तक होंगे विधानसभा चुनाव? चुनाव आयोग ने कर दिया क्लीयर

Bihar Assembly Elections : मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अब किसी भी मतदान केंद्र (Polling Station) पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले कई केंद्रों पर 1500 से ज्यादा मतदाता होते थे, जिससे मतदान के दौरान लंबी कतारें लग जाती थीं, खासकर आखिरी घंटों में स्थिति संभालना मुश्किल हो जाता था

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 3:41 PM
Bihar Election 2025: बिहार में कब तक होंगे विधानसभा चुनाव? चुनाव आयोग ने कर दिया क्लीयर
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले संपन्न करा दिए जाएंगे क्योंकि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर तक है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की तरह पूरे देश में SIR कराए जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया अच्छे से चल रही है और सभी मतदाताओं ने मतदाता सूची को पारदर्शी और सही बनाए रखने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।

उन्होंने कहा, “हम भारत के सभी मतदाताओं को धन्यवाद और बधाई देते हैं। एसआईआर प्रक्रिया की सफलता आप सभी की भागीदारी से ही संभव हुई है। मैं बिहार के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि लोकतंत्र के इस त्योहार को उसी उत्साह से मनाएँ जैसे आप छठ पर्व मनाते हैं। सभी लोग मतदान करें और अपनी भागीदारी ज़रूर निभाएं।”

अब एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 वोटर होंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अब किसी भी मतदान केंद्र (Polling Station) पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले कई केंद्रों पर 1500 से ज्यादा मतदाता होते थे, जिससे मतदान के दौरान लंबी कतारें लग जाती थीं, खासकर आखिरी घंटों में स्थिति संभालना मुश्किल हो जाता था। इसलिए आयोग ने फैसला लिया है कि अब देशभर में, शुरुआत बिहार से होगी, किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे। इससे मतदाताओं को सुविधा मिलेगी और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें